अमरावती

आदिवासी परिवारों के ४० बच्चों को ब्लैंकेट का वितरण

अर्हम युवा सेवा ग्रुप का उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२- मां स्वामी पूज्य जय विजयाजी महासती की पावन स्मृति में क्वेस्ट फाउंडेशन की सदभावना से अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा अमरावती से अकोला रोड एवं बडनेरा के नजदीकी १२ गांवों के ४१० गरीब, बेसहारा व जरुरतमंद लोगों को ब्लैंकेट का वितरण किया गया. साथ ही छत्री तलाव के पास घुमंतू आदिवासी, गोंड छत्तीसगढी परिवारों के ४० बच्चों को ब्लैंकेट का वितरण किया गया. अभाव में जी रहे इन परिवारों की स्थिति काफी दयनीय होती है. घर चार दीवारी का होता है परंतु यहां तो खुला आसमान ही उनकी छत है और खुली जमीन उनका आशियाना. उनका काम झाडू बनाकर बेचना और अपनी जरुरते पूरी करना है. लेकिन सच तो यह है कि दिनभर मेहनत करने के बावजूद भी वे लोग दो वक्त की रोटी तक ठीक से नहीं जुटा पाते. यहीं सब देखकर अर्हम ग्रुप ने उन बस्तियों में जाकर ब्लैंकेट बांटे. अर्हम सेवकों से नया ब्लैंकेट पाते ही बच्चो के चेहरे की खुशियंा और मिठी मुस्कान ने प्रभू के दर्शन करा दिए. अर्हम ग्रुप के सभी सदस्यों के परिश्रम से ब्लैंकेट वितरण का उपक्रम संपन्न हुआ.

Back to top button