अमरावती

जेवड नगर झोपडपट्टी परिसर में वृद्धों को कंबल का वितरण

स्वराज्य संगठना का उपक्रम

अमरावती/ दि.30 – स्वराज्य संगठना व्दारा आज जेवड नगर झोपडपट्टी परिसर में सैकडो वृद्धों को ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया गया. संगठना व्दारा एक हाथ सहायता का इस उपक्रम के तहत शहर की संपूर्ण झोपडपट्टियों में 10 हजार कंबल वितरण का संकल्प लिया है.
इसी क्रम में आज जेवडनगर परिसर स्थित झोपडपट्टी में सैकडों वृद्धों को कंबल का वितरण किया गया. इस अवसर पर अमोल इंगले, मनोज वानखडे, संदीप तायडे, सुधाकर कुलकर्णी, गौतम मोहोड व परिसर के वृद्धजन उपस्थित थे.

Back to top button