अमरावतीमहाराष्ट्र

जिप स्कूल के विद्यार्थियों को महापुरुषों की पुस्तक का वितरण

जिप उपअभियंता रामटेके का अभिनव उपक्रम

नांदगांव खंडेश्वर/दि.25– जिला परिषद लोकनिर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अतुल रामटेके ने खंडेश्वर तहसील की 8 व भातकुली तहसील की 4 जिला परिषद शाला में पौधारोपण व महापुरुषों की पुस्तक का वितरण कर अपना जन्मदिन मनाया. साथ ही विद्यार्थियों के साथ केक काटकर खुशिंया बांटी.
इस अभिनव उपक्रम के चलते जिप लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता रामटेके ने 22 जुलाई की शाम अमरावती स्थित अंध वस्तूगृह में यहां रहने वाले बच्चों को भेंट दी. 23 जुलाई को नांदगांव खंडेश्वर तहसील के माजरी म्हसला, सावनेर, आडगाव, कोठोडा, वेणी गणेशपुर, पिंपलगांव बैनाइ, राजना, कोहला जटेश्वर की जिप शाला में विद्यार्थियों को महापुरुषों की पुस्तकों का वितरण किया व 24 जुलाई को भातकुली तहसील के रामा, पूर्णा नगर, हिमतपूर,निभा की जिप शाला के विद्यार्थियों को महापुरुषों की पुस्तक वितरण की गई. इस दौरान अपने जीवन के अमूल्य क्षण रामटेके ने गरीब विद्यार्थियों के साथ बिताए. रामटेके के अनुसार विद्यार्थियों को देश के महापुरुषों की जीवन चरित्र के बारे में सदैव ज्ञान रहे. इसके लिए उन्होंने यह उपक्रम चलाया. इस उपक्रम को सफल बनाने हेतु सभी शालाओं के मुख्याध्यापक व शिक्षकों ने योग्य निजोजन किया. कार्यक्रम में इंजि. प्रवीण देवरे, दत्तात्रय देशमुख सहित संबंधित जिला परिषद शाला के केंद्र प्रमुख व सभी जिला परिषद शाला के मुख्याध्यापक, शिक्षक, विद्यार्थी व गांव के पदाधिकारी इस समय उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button