
अमरावती/ दि. 17-होली आदिवासियों का प्रमुख एवं पारंपरिक पर्व है. होली पर्व पर आधार फाउंडेशन द्बारा गोद लिए गांव भुलोरी में बच्चों को कपडे एवं गाठी का वितरण किया गया और होली की शुभकामनाएं दी गई. इस समय वसंत भाकेरे, सतीश क्षीरसागर, अरविंद विंचुरकर, प्रदीप बाजड उपस्थित थे.