प्रवीण पोटे की ओर से आधार बेघर केंद्र में कपडो का वितरण
अमरावती/दि.2– अमरावती महानगर पालिका राष्ट्रीय उपजीविका अभियान अंतर्गत पब्लिक एज्युकेशन एंड वेल्फेअर सोसायटी द्वारा संचालित आधार शहरी बेघर लोगों के लिए निवारा बडनेरा में शुक्रवार को जिले पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिवाली निमित्त आधार शहरी बेघर लोगों के लिए निवारा केंद्र बडनेरा में यहां रहने वाले लोगों को दिवाली मिठी करने के लिए प्रथम यहां रहने वालों के लिए अभ्यंग स्नान कराया गया. वही उपस्थित मेहमानों के हाथों नये कपडों का वितरण किया गया. इसी तरह पुरनपोली का भोजन देकर अन्नदान किया गया. इस अवसर पर सुरेखाताई लुंगारे, माजी उपमहापौर मा. चेतन पवार, जयंत डेहनकर, मा. दिनेश सूर्यवंशी मा. शिवराय कुलकर्णी सहित बडी संख्य में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सर्व प्रथम आधार निवारा केंद्र में रहने वाले लोगों को कुर्सी पर बिठाकर अभ्यंग स्नान कराया गया. उसके बाद सभी को नये कपडे देकर सम्मान से दिवाली निमित्त पुरनपोली का भोजन दिया गया. विशेष यह कि प्रवीण पोटे पाटिल के पिता तीन दिनों पूर्व का स्वर्गवास हो गया था. इस दुख में रहने के बावजूद भी उनके व्दारा हाथ में लिया गया कार्य समय पर होने चाहिए ऐसा संकल्प कर उन्होंने बेघर निराधार लोगों की दिवाली मिठी की.