गाडगेबाबा जयंती उपलक्ष्य में जरुरतमंदों को कपडों का वितरण
स्व. दत्तात्रय पुसदकर महाविद्यालय का उपक्रम
नांदगांव पेठ/ दि.24 – स्थानीय स्व. दत्तात्रय पुसदकर महाविद्यालय रासेयो विभाग व्दारा वैराग्यमूर्ति संत गाडगेबाबा महाराज की जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रा. राजेश ब्राह्मणे ने की. समारोह की शुरुआत संत गाडगेबाबा महाराज की प्रतिमा का पूजन व पुष्पमाला अर्पित कर की गई. संत गाडगेबाबा जयंती के उपलक्ष्य में गाडगेबाबा की दशसूत्री का अनुसरण कर महाविद्यालय से सटी झुग्गी में जरुरतमंदों को कपडों का वितरण किया गया. इस समय सामाजिक कार्यकर्ता तथा महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी संगठना अध्यक्ष प्रा. मोरेश्वर इंगले के हस्ते जरुरतमंदों को कपडे वितरीत किए गए.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय दरणे के मार्गदर्शन में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोविंद तीरमनवार, महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनीता बालापुरे, सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुभाष पवार ने अथक प्रयास किए. कार्यक्रम में डॉ. पी.आर. जाधव, प्रा. राजेश ब्राह्मणे, डॉ. श्रीकांत माहुलकर, डॉ. विकास अडलोक, डॉ. पंकज मोरे, डी.एम. बारसकर, विनायक पावडे, दिलीप पारवे, राहुल पांडे, अनिल शेवतकर तथा रासेयो स्वयंसेवक उपस्थित थे.