अमरावती

गर्मी से राहत देने हेतु ठंडी छाछ का वितरण

स्व. दलपतभाई मेहता की स्मृति में आयोजन

अमरावती/ दि.6 – स्व. दलपतभाई कालीदास मेहता की स्मृति में हर गुरुवार दोपहर 12 से 2 बजे के दौरान महावीर सोसायटी मंत्री मोटर्स में गर्मी से राहत दिलवाने हेतु ठंडी छाछ का वितरण किया जा रहा है. पिछले दो सप्ताह से जारी इस सेवाकार्य को विशेष सहयोगी रुपाली प्रेमलाल शाह की प्रेरणा से किया जा रहा है, जिसमें यह तीसरा सप्ताह है.
गत तीन सप्ताह से आयोजित छाछ वितरण के कार्य को सफलतापूर्वक किए जाने में अतुल मेहता, जीतू आडतिया, रितेश आडतिया, संजय भुतडा, मनोज चवरे, पुष्पक गुप्ता, प्रफुल्ल बोथरा, हितेश मेहता, सूरज आडतिया, अरुण भाऊ, गोपाल भाऊ महावीर का विशेष योगदान रहा है.

Back to top button