अमरावतीमहाराष्ट्र

नांदगांव पेठ में भीम अनुयायियों को शीतपेय का वितरण

तेली समाज संगठन का उपक्रम

नांदगांव पेठ/दि.17-अखिल तेली समाज संगठन की ओर से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 133 वीं जयंती निमित्त शासकीय वसाहत के भीमशक्ती मंडल द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में अनुयायियों को शीतपेय का वितरण किया गया. हर साल यह उपक्रम लिया जाता है. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती दिन पर संताजी कॉम्प्लेक्स में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने महामानव को विनम्र अभिवादन किया. इसके पश्चात सैकडों भीम अनुयायियों को शीतपेय का वितरण किया गया. इस अवसर पर किशोर साखरवाडे, सचिन तायडे, अमोल इंगोले, मंगेश तायडे, मंगेश गाडगे, दिनेश पाटील, चांदु राजूरकर, गौरव वाघ,नंदु राजूरकर, रामभाऊ साखरवाडे, अतुल धर्माले, योगेश धर्माले, बालू शिरभाते, सुभाष वाघ, वैशाली तायडे, दुर्गा साखरवाडे, कलावंताबाइ साखरवाडे, नंदाताई वाघ, नव्या तायडे, शौर्य साखरवाडे, सोहम तायडे सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button