
अमरावती/ दि.12 -भीषण गर्मी के चलते आम आदमी परेशान हो रहा है. ऐसे में उसे तृष्णातृप्ती शांत करने के लिए ठंडे पानी व छाछ मिल जाए तो क्या कहना. सक्करसाथ चौक व्यापारी क्षेत्र में आने वाले ग्राहक, व्यापारी, हमाल, रिक्षाचालक तथा श्रमिकों के लिए गर्मी से राहत मिलने हेतु शीतल जल व ठंडी छाछ का वितरण किया जा रहा है.
सक्करसाथ चौक मित्र परिवार की ओर से मसाला छाछ का वितरण किया गया. जिसका हजारों नागरिकों ने अब तक लाभ उठाया. महंत सूरज मुनी, प्रवीण हरमकर, गोविंद दायमा, पवन व्यास व नागरिकों तथा व्यापारियों के सहयोग से यह आयोजन किया गया. इस अवसर पर राजेश शर्मा, जगदीश उपाध्याय, विनोद डागा, शांतीलाल भंसाली, बालकिसन डागा, सूरेश रतावा, गौतम सकलेचा, पवन पेठे, विष्णु कोलरिया, अनूप पुरवार, अशोक गादर, गोपाल अग्रवाल, दिलीप दायमा, नवल दायमा, मोहन तिवारी, किशोर सोलंकी, ओम दायमा, संजय पांडे, श्रीकिशन व्यास, कपिल चितलांगे, अजूभाई, जय शर्मा, विशाल जैन उपस्थित थे.