अमरावती

56 में से 48 किसानों को मुआवजा चेक का वितरण

कृषि उपज मंडी में बारिश में भिगे किसानों के माल की नुकसान भरपाई

* टिनशेड दुरुस्ती को गति देने का आश्वासन
अमरावती/दि.7 – विगत 25 मई व 18 जून को हुई बारिश में कृषि उपज मंडी में रखा किसानों का सैकडों क्विंटल अनाज भिगकर खराब हुआ था. जिसके लिए भाजपा उपाध्यक्ष तथा आडतिया एसोसिएशन के सचिव धीरज बारबुद्धे ने भाजपा नेता सांसद डॉ. अनिल बोंडे के माध्यम से किसानों को आर्थिक मदद दिलाने की मांग मंडी प्रशासन से की थी. सर्व पक्षिय आंदोलन भी मंडी में किया गया था. जिसके बाद मंडी प्रशासन द्बारा बारिश के पानी में भिगे किसानों के माल का मुआवजा वितरित करना शुरु किया है. आज 56 किसानों में से 48 किसानों को मुआवजा चेक का वितरण शुरु किया गया. उसी प्रकार किसानों का माल टिनशेड में रखने के लिए नये शेड का निर्माण व पुराने शेड की दुरुस्ती का प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही उसे मंजूरी प्रदान होकर प्रत्यक्ष काम शुरु होगा, ऐसा मंडी के सचिव ने बताया.
आडतिया एसोसिएशन के सचिव धीरज बारबुद्धे ने बताया कि, मंडी में किसानों का माल बारिश में भिगने से बचाने के लिए मंडी में टिनशेड का काम तुरंत पूर्ण कराने का अनुरोध सांसद डॉ. अनिल बोंडे से किया गया था. जिस पर डॉ. बोंडे ने पणन संचालक से फोन पर चर्चा कर किसानों का माल भिगने से बचाने के लिए उचित प्रबंध करने व टिनशेड का काम तुरंत पूर्ण कराने के निर्देश दिये थे. पश्चात अब मंडी प्रशासन द्बारा किसानों को मुआवजा मदद का वितरण शुरु किया गया है. इसी विषय को लेकर हुए सर्वपक्षिय आंदोलन को सफलता मिली है. आज संबंधित किसानों ने मदद राशि का वितरण शुरु किया गया. इस अवसर पर भाजपा शहर उपाध्यक्ष धीरज बारबुद्धे, रविकिरण वाघमारे, किसान आघाडी के शहर संयोजक मिलिंद बांबल, नरेंद्र राउत, सोपान गुडधे, कांग्रेस पदाधिकारी समीर जवंजाल, स्वाभिमानी किसान संगठन के प्रवीण मोहोड सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button