* पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.7– इस समय चल रहे श्रावण मास तथा पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर के 300 वे शताब्दी वर्ष का औचित्य साधते हुए सकल हिंदू महिला समाज द्वारा आगामी 8 अगस्त को बडनेरा रोड स्थित भक्तिधाम मंदिर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अभिमंत्रित रुद्राक्ष फलों का वितरण किया जाएगा. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में सकल हिंदू महिला समाज द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में रुद्राक्ष फलों का धार्मिक व अध्यात्मिक महत्व प्रतिपादित करते हुए बताया गया कि, यह आयोजन सकल हिंदू समाज द्वारा धर्म जागरण महिला समन्वय समिति, राष्ट्र सेविका समिति, राजस्थानी महिला मंडल, विश्व मांगल्य सभा एवं माहेश्वरी महिला मंडल के सहयोग से समाज कल्याण की भावना के तहत किया जा रहा है. आगामी 8 अगस्त को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक भक्तिधाम मंदिर में सामूहिक शिव अभिषेक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें शामिल होने वाली सभी महिलाओं को प्रसाद के तौर पर अभिमंत्रित रुद्राक्ष फल वितरीत किये जाएंगे. इस पत्रवार्ता में नीता कलंत्री, सुरेखा लुंगारे, नंदीनी पापलकर, श्वेता पांडे, अलका दलाल, ममता उगले, उर्मिला कलंत्री व मीना उदासी आदि उपस्थित थी.