अमरावती

26 को संविधान मित्र व जीवन गौरव पुरस्कारों का वितरण

संवाद जनजागृति मिशन के तहत आयोजन

अमरावती/दि.24– प्रेरणा बहुउद्देशीय विकास व शिक्षा संस्था (अमरावती) डॉ. आंबेडकर इंटरनेशनल मिशन (यूएसए) तथा विश्व लिडर डिजिटल मैग्झिन (मुंबई) के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय संविधान जनजागृति अभियान अंतर्गत आगामी 26 नवंबर को नवाथे चौक स्थित होटल मानसरोवर में शाम 6 से 9 बजे तक जीवन गौरव पुरस्कार व संविधान मित्र पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, इस आयोजन के तहत ख्यातनाम इतिहासाचार्य प्रा. एम. एम. देशमुख को जीवन गौरव पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत गणमान्यों को संविधान मित्र पुरस्कार दिए जाएंगे. पूर्व सांसद ब्रिगेडिअर सुधीर सावंत की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी सहित मिलिंद सरकार, दी स्पंदन, नितिन गणोरकर, उमेश पराते व रमेश सोनाले उपस्थित रहेंगे.
इस पत्रवार्ता में कार्यक्रम के संयोजक मिलिंद लोणपांडे, विनय सोनुले, उमेश शेंडे, शिरिष रामटेके, नितिन सुर्यतले, कैलाश रोडगे, हर्षल बनसोड, दिनेश लोखंडे उपस्थित थे.

Back to top button