अमरावती/दि.6– बुधवार 4 दिसंबर को राष्ट्रीय कृमि नाशक दिवस निमित्त शहरी व स्वास्थ केंद्र पठान चौक अंतर्गत असोसिएशन उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल चांदनी चौक तथा मनपा हिंदी प्राथमिक व माध्यमिक शाला पठानपुरा शहरी स्वास्थ केंद्र पठान चौक कार्यक्षेत्र में महिला वैद्यकीय अधिकारी डॉ. निगार खान के मार्गदर्शन में शालाओं में कृमि नाशक गोली का वितरण किया गया. इस समय महानगरपालिका अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, शिक्षणाधिकारी डॉ.प्रकाश मेश्राम, वैद्यकीय स्वास्थ अधिकारी डॉ. विशाल काले, टीबी रोग अधिकारी डॉ. रुपेश खडसे व शहरी स्वास्थ केंद्र पठान चौक की वैद्यकीय अधिकारी डॉ. निगार खान का पुष्पगुच्छ देकर शाला के प्राचार्य व शिक्षक वृंद ने स्वागत किया.
वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत असोसिएशन उर्दू गर्ल्स हायस्कूल, मनपा हिंदी प्राथमिक व माध्यमिक शाला, शासकीय विद्यानिकेतन स्कूल पठानपुरा, नैशनल उर्दू गर्ल्स हायस्कूल, प्रियदर्शनी स्कूल, सुफिया उर्दू प्राथमिक शाला छायानगर व पाटीपुरा, मनपा उर्दू हायस्कूल व ज्युनिअर कॉलेज विज्ञान व इंग्लिश, मनपा उर्दू मिडल डिजिटल स्कूल नंबर 8, अंजुमन उर्दू शाला, रौनक इंग्लिश स्कूल जमील कॉलनी, लिटिल ड्रॉॅप स्कूल, मनोरलाल नाईक उर्दू माध्यमिक शाला, परमवीर चक्र अब्दुल हमीद उर्दू प्राथमिक शाला, गुलिस्ता नगर, मनपा अलबदर उर्दू शाला नंबर 9 नूर नगर व सभी अंगणवाडी में राष्ट्रीय क्रीमिनाशक दिन निमित्त सभी विद्यार्थी व विद्यार्थियों को क्रीमि नाशक गोली का महत्त्व व क्रीमि नाशक गोली खाने के फायदे तथा स्वास्थ अच्छा रखने के लिए मार्गदर्शन किया गया.
इस समय डॉ. निगार खान, स्त्री वैद्यकीय अधिकारी, सार्वजनिक स्वास्थ परिचारिका संगीता फुंडे, स्वास्थ सेवक डिएम बरडे, शाहरुख पठान, प्रयोगशाला वैज्ञानिक अधिकारी, प्रशांत ढोके, औषध निर्माण अधिकारी, स्वास्थ सेविका सुशीला दामले, वैशाली बुरणासे, वैशाली निमकर, मीनल राऊत, दिपा खिराले व सभी आशाताई उपस्थित थे.