अमरावतीमहाराष्ट्र

सिकलसेल ग्रस्त मरीजों को दिव्यांग प्रमाणपत्र का वितरण

जिला अस्पताल का आयोजन

अमरावती/दि.20-जिला अस्पताल अंतर्गत जिला शल्य चिकित्सक के मार्गदर्शन में सिकलसेल बीमारी सप्ताह निमित्त 11 से 17 दिसंबर तक विभिन्न उपक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें जनजागृति कार्यक्रम, रक्तजांच व समुपदेशन कार्यक्रम का समावेश रहा. 11 दिसंबर को जिला अस्पताल में सिकलसेल मरीजों को स्थायी दिव्यांग प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. तथा 12 से 17 दिसंबर दौरान अमरावती शहर के शासकीय आदिवासी होस्टेल के छात्रों की सिकलसेल बीमारी जांच की गई. इसी तरह चांदूर बाजार के विश्रोली व वरूड के गौरेगांव में सिकलसेल मरीज संवाद दिन का आयोजन किया गया था.

Back to top button