अमरावतीमहाराष्ट्र

गणतंत्र दिवस पर जिला क्रीडा गुणवंत पुरस्कार का वितरण

राज्यमंत्री इंद्रनील नाईक रहेंगे उपस्थित

अमरावती/दि.23-गणतंत्र दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर 26 जनवरी को जिला खेल पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया है. राज्य सरकार की ओर से 2023-24 के लिए जिला पुरस्कार के लिए अमरावती जिले से खेल क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले तथा जिले के खिलाडियों का गौरव हो और खेल विकास का कार्य करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन मिलें इसके लिए जिला क्रीडा पुरस्कार वितरित किया जाएगा. यह पुरस्कार गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को विभागीय क्रीडा संकुल, मोर्शी रोड, अमरावती के प्रांगण में उद्योग राज्य मंत्री इंद्रनील नाईक के हाथों प्रदान किया जाएगा. जिला क्रीडा पुरस्कार के लिए गुणवंत क्रीडा मार्गदर्शक पुरस्कार प्रा. डॉ. योगेश सुरेशराव निर्मल जलतरण को प्रदान किया जाएगा. सीधे पुरस्कारार्थी में हिमांशु प्रवीण जैन जिम्नास्टिक, गुणवंत खिलाडी पुरस्कार (पुरूष) सौरभ संतोष टोकसे-सॉफ्टबॉल, गुणवंत खिलाडी पुरस्कार (महिला) वैष्णवी देवीदास बांडाबुचे- वुशु, जिला गुणवंत क्रीडा विशेष पुरस्कार पुलिस हवलदार प्रवीण दादाराव आखरे योगासन को घोषित हुआ है. इन पुरस्कारार्थियों का चयन जिला चयन समिति द्वारा किया गया. पुरस्कार का स्वरूप प्रत्येकी 10 हजार रुपए, स्मृतिचिह्न व प्रमाणपत्र दिया जाएगा, यह जानकारी जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव ने दी.

Back to top button