अमरावती

दिव्यांग बांधव व बहनों को विविध सामग्री का वितरण

विधायक वानखडे व डी. झेड वाकपांजर ट्रस्ट का उपक्रम

दर्यापुर/ दि. 11– तहसील के लेेहगाव स्थित डी. झेड वाकपांजर चैरिटेबल ट्रस्ट और विधायक बलवंत वानखडे के संयुक्त तत्वावधान में दर्यापुर व अंजनगांव सुर्जी तहसील के दिव्यांग बांधव व बहनों को आवश्यक सामग्री व साधन नि:शुल्क वितरण शिविर हाल ही में कन्या शाला के मैदान पर संपन्न हुआ.
विगत माह में अंजनगांव सुर्जी में दिव्यांग को कृत्रिम अवयव व आवश्यक सामग्री साधन उपलब्ध होने की दृष्टि से पूर्व जांच शिविर हुआ था. इस अनुसार नि:शुल्क साहित्य वितरण का शिविर लिया गया. दिव्यांग के प्रति संवेदना व उन्हें समाज में सम्मान के मुख्य प्रवाह में लाकर उनका विकास साधने के लिए और स्वावलंबी बनाना यह शिविर का मुख्य उद्देश्य है. ऐसा प्रतिपादन विधायक बलवंत वानखडे ने किया. शिविर में जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, बालासाहेब हिंगणीकर, प्रमोद दालू, रामूसेठ मालपानी, विष्णु वैरागड, एड. अभिजीत देवके, संजय बेलोकार, ईश्वर बुंदिले, विनोद पवार, प्रदीप देशमुख, संजय सरोदे, कैलास शिरसाठ, अभिलाशा खारोडे, अमोल देशमुख आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button