मनपा के नर्सरी, केजी के छात्रों को शैक्षणिक व क्रीडा साहित्य का वितरण
मनपा महिला व बालविकास विभाग व शिक्षा विभाग की ओर से आयोजन
मनपा आयुक्त देविदास पवार के हाथों शिक्षकों को खेल साहित्य का वितरण
अमरावती/दि.27– आज 26फरवरी को मनपा महिला व बालविकास विभाग व शिक्षा विभाग की ओर से मनपा स्थित केजी, केजी-1, केजी-2 में पढने वाले बच्चों के लिए शैक्षणिक व क्रीडा साहित्य के विषय में मनपा आयुक्त देविदास पवार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.
इस समय मनपा शिक्षा विभाग की ओर से मनपा की शालाओं में केजी, केजी-1, केजी-2 कक्षा शुरू की गई. जिसमें आर्थिक दुर्बल गरीब पालकों के बच्चों पढाई कर रहे है. जिसके कारण बच्चों को आवश्यक शैक्षणिकत व क्रीडा साहित्य उपलब्ध नहीं हो सकते, उसके लिए महिला व बाल विकास विभाग अंतर्गत केजी, केजी-1, केजी-2 में पढने वाले बच्चों के लिए आवश्यक शैक्षणिक व क्रीडा साहित्य उपलब्ध करने की योजना चलाई गई. इस योजना के अनुसार 39 शाला में बौध्दीक व शारिरिक विकास पुरक खिलौने इंडोर फाईबर स्लाईड, इंडोर फाईबर शी-शॉ, रिंग्स, छोटे बॉल (ईस्माईल), बिल्डिंग ब्रिक्स, छोटी लगोरी, छोटे बास्केट बॉल सेट इत्यादि साहित्य 39 शालाओं में उपलब्ध कराए गए. इस समय शिक्षा विभाग की मांग के अनुसार बताए गए 42 शालाओं में केजी, केजी-1, केजी-2 में पढने वाले बच्चों के लिए जरुरी पुस्तके गणित (केजी-1), गणित (केजी-2), नंबर राईटिंग प्रेक्टिस (1 से 40), अल्फा बेट्स केपीटल एंड स्मॉल लेटर, मराठी अक्षर पहचान, इंग्लिस रिम्स, ड्राईंग बुक, फोनिक वर्ल्डस इत्यादी पुस्तके उपलब्ध कराई गई. इस समय मनपा आयुक्त आयुक्त देविदास पवार के हाथों शिक्षकों को खेल व शैक्षणिक साहित्य का वितरण किया गया. मनपा आयुक्त ने विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रगती के लिए यह निर्णय लेकर छोटे बच्चों को उच्च दर्जे की शिक्षा मिलने के लिए निधी उपलब्धता कर दी. मनपा में बडी संख्या में विद्यार्थियों की संख्या बढ रही है. जिसके चलते मनपा आयुक्त ने सभी शालाओं में आवश्यक रहने वाले साहित्य उपलब्ध कर दिए. बच्चों की पढाई पुरी करते हुए नियमित अध्ययन में किसी तरह की बाधा न निर्माण हो इसके लिे उन्होनें लगने वाले शैक्षणिक साहभूत सेवा व पाये की सुविधा उपक्रम के अंतर्गत पुर्तता की जा रही है. विद्यार्थियों के ज्ञान में बढोत्तरी हो इसके लिए कृती युक्त शिक्षा में एक्टीवेट बेस्ट लर्निंग की पढाई कराई जाएगी. कम से कम समय पर ज्यादा से ज्याद विषय की पढाई से अवगत कराया जाए. इसके लिए विद्यार्थियों को रचनात्मक आनंददायी शिक्षा दी जा रही है. बैठक में उपायुक्त डॉ.मेघना वासनकर, शहर अभियंता इकबाल खान, मुख्यलेखापरिक्षक श्यामसुंदर देव, मुल्यनिर्धारक नि कर संकलन अधिकारी महेश देशमुख, महिला बाल विकास अधिकारी नरेंद्र वानखडे, सहाय्यक आयुक्त योगेश पिठे, भुषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, धनंजय शिंदे, विवेक देशमुख, वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ.विशाल काले, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ.अजय जाधव, कार्यकारी अभियंता रविंद्र पवार, सिस्टीम मैनेजर अमित डेंगरे, शिक्षणाधिकारी डॉ.प्रकाश मेश्राम, एन.यु.एल.एम. विशेष कार्यकारी अधिकारी पी.यु. वानखडे, पशुशल्य चिकीत्सक डॉ.सचिन बोंन्द्रे, उद्यान अधिक्षक श्रीकांत गिरी, बाजार परवाना अधिक्षक उदय चव्हाण, मालमत्ता अधिकारी दिपक खडेकार, कार्यालय अधिक्षक अशपाक सिध्दीकी, उपअभियंता (प्रकल्प) सुहास चव्हाण, सहाय्यक नगर रचनाकार कांचन भावे, अतिक्रमण पथक प्रमुख योगेश कोल्हे, श्याम चावरे, उपअभियंता श्यामकांत टोपरे, श्रीरंग तायडे, आशिष अवसरे, राजेश आगरकर, स्वास्थ निरीक्षक प्रशांत गावनेर, शिक्षक वर्ग उपस्थित थे.