अमरावतीमहाराष्ट्र

छात्रों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण

धर्मज क्रॉप गार्ड व बलिराजा कृषि सेवा केंद्र का उपक्रम

अमरावती/दि.1-गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में धर्मज क्रॉप गार्ड लिमिटेड (अहमदाबाद) और बलीराजा कृषि सेवा केंद्र चांदुर बाजार की ओर से जिला परिषद प्राथमिक मराठी शाला शिरजगांव के छात्रों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया. इस अवसर पर डीसीजीएल के प्रदीपराव तलोकार, सुरज केने (बलिराजा कृषि सेवा केंद्र चांदुर बाजार), निलेश मानेकर, श्रीकांत कोल्हे, व जिला परिषद प्राथमिक मराठी शाला के मुख्याध्यापक एस.जी. खोब्रागडे आदि मान्यवर उपस्थित थे.

Back to top button