अमरावती

33 अनाथ बच्चों को जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण

अनाथ विकास संस्था का उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – स्थानीय अनाथ विकास संस्था की ओर से अनाथ बच्चों को जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण कर उन्हें राहत देने का कार्य किया है.
यहां बता दें कि गत दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते राज्य के अनाथ आश्रमों से बाहर निकले अनाथ बच्चों पर भूखमरी की नौबत आन पड़ी है. बच्चों के रहने व खाने के भी लाले पड़ गये है. इस बात को ध्यान में रखते हुए अमित वासनिक के मार्गदर्शन में अनाथ विकास संस्था की ओर से अमरावती के 35 अनाथ बच्चों को जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया. इस कार्य हेतु अनाथ बच्चों की मदद के लिये मनीष डोंगरे, मयूर गोरे, योगेश नागपुरे, चेतन निंगोट, मयूर गोहड भी आगे आये हैं. जिले के नागरिकों से भी अनाथ बच्चों की मदद करने का आवाहन संस्था की ओर से किया गया है.

Related Articles

Back to top button