अमरावती

उतावली में दिव्यांगों को आवश्यक सामग्री का वितरण

धारणी / दि.२१-मेलघाट के उतावली स्थित डॉ. सुशीला नायर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में दिव्यांगों को आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया. व्हीलचेयर, वाकर्स, छडी और सर्टिफिकेट वितरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त विभागीय आयुक्त राजूरकर, हल्बे, डॉ. सुलभा हल्बे, नागेश गोले एवं अन्य लोगों की उपस्थिति मेें अस्पताल परिसर में कस्तूरबा हेल्थ सोसाइटी, सेवाग्राम की संस्थापक अध्यक्ष स्व. डॉ. सुशीला नायर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत भजन से हुई. पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि राजुरकर ने फरवरी २०२३ में भव्य शिविर की शानदार सफलता के लिए डॉ. सुशीला नायर अस्पताल की टीम को बधाई दी और हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं दी. केंद्र के लिए विशेष कर्तव्य अधिकारी डॉ. एस. छाबडा ने सभी का स्वागत किया. विशेष रूप से मुख्य अतिथि राजुरकर को उनके सभी कार्यों के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने मेलघाट के समुदायों, विशेष रूप से युवाओं के विकास के लिए स्वास्थ्य और अन्य मुद्दों में उनकी मदद के लिए हल्बे और जन कल्याण ट्रस्ट को धन्यवाद देकर उनका भी स्वागत किया. धीरूभाई मेहता, अध्यक्ष, कस्तूरबा हेल्थ सोसाइटी की ओर से सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया और उनकी शुभकामनाएं दीं. हल्बे ने इस आयोजन को आशीर्वाद दिया और निरंतर समर्थन का वादा किया. नागेश गोले ने कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में २ व्हीलचेयर, ३ वॉकर, १० छडी, २५ कैंची, १ सिलाई मशीन आदि के साथ प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. सभी गणमान्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन व संचालन डॉ. मिहिर ने किया.

Related Articles

Back to top button