अमरावती/दि.23 – डागा परिवार हमेशा ही सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहा है. हाल ही में शहर में बढते कोरोना के प्रादुर्भाव को देखते हुए डागा समुह ने स्वयं स्फूर्ति से अपने सामाजिक कर्तव्य का पालन करते हुए 6000-एन-95 फेस मास्क तथा 6हजार सर्जिकल फेस मास्क का वितरण किया. डागा समूह के संचालक कमलेश्वर पुष्कर डागा तथा घुव्र राजेश डागा ने पुलिस कमिशनर डॉ. आरती सिंह से प्रत्यक्ष मुलाकात कर पुलिस विभाग मे कार्यरत सभी कोरोना योद्धाओं के लिए 6000-एन-95 फेस मास्क व 6 हजार सर्जिकल मास्क भेंट किए.
डागा समूह द्बारा यह भेंट पुलिसकर्मीयों को उनके स्वयं के रक्षण के लिए दी गई. कोरोना महामारी से सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे, स्वयं सुरक्षित रहकर जनता की भी सुरक्षा करें इस उद्देश्य को लेकर मास्क का वितरण डागा समूह द्बारा किया गया. इसके पूर्व भी अप्रैल 2020 में कोरोना योद्धाओ के लिए डागा समूह द्बारा जिलाधिकारी को 50 हजार सर्जिकल फेस मास्क व 500 पीपीई कीट दी गई थी. अपने कर्तव्य के पालन में उनके इस कार्य के लिए पुलिस आयुक्त द्बारा डागा समूह की प्रशंसा की गई. इस समय राजेश डागा, आदित्य डागा, केशव डागा आदि उपस्थित थे.