अमरावती

रामभक्तों को फराल और शरबत का वितरण

आसरा ग्रुप का सेवा कार्य

मोर्शी / दि.१- श्रीरामनवमी उत्सव समिती, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल प्रखंड मोर्शी द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी. श्रीराम जन्मोत्सव बडे़ ही उत्साह से मनाया गया. इस अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में सहभागी रामभक्तों के लिए फराल और शरबत कर सेवाकार्य किया गया. शहर के जयस्तंभ चौक गणपति मंदिर के सामने आसरा ग्रुप की ओर से साढे़ पांच क्विंटल पोहा, चना सहित फराल का वितरण श्रीरामभक्तों को भव्य पैमाने पर किया गया. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए थे. उनकी सुविधा हेतु जयस्तंभ चौक स्थित गणपति मंदिर के सामने नाश्ता, जलसेवा और शरबत वितरण किया गया.

Back to top button