अमरावतीमुख्य समाचार

अतिवृष्टिग्रस्तो को आर्थिक सहायता का वितरण जारी

70 फीसदी किसानों के खाते रकम जमा, शेष 30 को भी मिलेंगी दीपावली के पूर्व सहायता

अमरावती/दि.21- मूसलाधार बारिश और अतिवृष्टि के कारण जिले के किसानों के हुए बेतहाशा नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा अमरावती जिले के 2 लाख 91 हजार 919 किसानों को 533 करोड रुपए की नुकसान भरपाई के रुप में आर्थिक सहायता दी जा रही है. यह पैसा आने के बाद वह तहसीलनिहाय किसानों के खाते में जमा करना शुरू कर दिया गया है. अब तक 70 फीसदी किसानों के खाते में यह रकम जमा हो गई है. जबकि शेष 30 प्रतिशत किसानों के खाते में यह रकम दीपावली के पूर्व जमा हो जाएगी, ऐसा जिला प्रशासन का कहना है.
अमरावती जिले में जून, जुलाई और अगस्त माह में हुई मूसलाधार बारिश व अतिवृष्टि के कारण किसानों का भारी मात्रा में नुकसान हो गया था. अनेक स्थानों पर बारिश के कारण किसानों के खेत की फसल मिट्टी के साथ बह गई थी और खेतो में गाद जमा हो जाने से जिले के कुल 3 लाख 8 हजार 293 हेक्टेअर क्षेत्र की फसलो का काफी नुकसान हुआ था. इतनी भारा मात्रा में हुए नुकसान को देखते हुए किसान चिंतित हो गए थे और आर्थिक संकट में आ गए थे. कृषि व राजस्व विभाग किसानों के इस नुकसान को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर तत्काल सर्वेक्षण कर पंचनामे करना शुरू किया और अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी. रिपोर्ट प्राप्त होते ही राज्य सरकार ने अमरावती जिले के नुकसानग्रस्त 2 लाख 91 हजार 919 किसानों को नुकसान भरपाई के रुप में 533 करोड 14 लाख रुपए 65 हजार 314 रुपए आर्थिक सहायता भेज दी. दीपावली के पूर्व यह रकम संबंधित किसानों के खाते में जमा होने नियोजन कर जिला प्रशासन द्वारा तहसीलनिहाय उसे वितरित करने के आदेश दिए गए. इसके तहत 70 प्रतिशत किसानों के खाते में यह रकम जमा हो गई है और शेष 30 प्रतिशत किसानों के खाते में यह रकम आगामी दो दिनों में जमा की जानेवाली है.

दिवाली के पूर्व सभी नुकसानग्रस्त किसानों को मिलेंगा
अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान की आर्थिक सहायता संबंधित नुकसानग्रस्त किसानों को दीपावली के पूर्व दिए जाने और उनके खाते में जमा करने का नियोजन जिला प्रशासन का है. इसके मुताबिक 70 फीसदी किसानों के खाते में यह सहायता जमा हो गई है. अन्य किसानों के खाते में भी तहसीलनिहाय यह रकम दो दिनों में जमा हो जाएगी.
अनलि खर्चान, जिला कृषि अधिकारी अमरावती

Related Articles

Back to top button