अमरावतीमहाराष्ट्र

धामणगांव रेलवे में आतिशबाजी व लड्डू का वितरण कर

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जल्लोष

धामणगांव रेलवे/दि.7– कल मुंबई के आजाद मैदान पर भव्य शपथग्रहण समारोह में जैसे ही देवेन्द्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वैसे ही स्थानीय शास्त्री चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और ढोल ताशों के निनाद में जल्लोष किया व एक दूसरे का लडडू से मुंह मीठा किया और बधाई दी.
पिछले 10 दिनों से मुख्यमंत्री को लेकर शहर में चर्चाओं का दौर शुरू था. भाजपा के हर कार्यकर्ता की इच्छा थी कि देवाभाउ ही मुख्यमंत्री बने आखिरकार सभी कार्यकर्ताओं की मनोकामना पूर्ण हुई और देवेन्द्र फडणवीस तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही शहर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में उत्साह का वातावरण निर्माण हुआ. उन्होंने जमकर जल्लोष किया और भाजपा की जीत के नारे दिए. धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा ने दूसरी बार अपना परचम लहराया हैै. प्रताप अडसड यहां से दूसरी बार विजयी हुए है. जिससे कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास बढा हैं.

* शपथ विधि समारोह का लाईव्ह प्रसारण
कल मुंबई में हुए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के शपथग्रहण समारोह का लाईव्ह प्रसारण स्थानीय शास्त्री चौक पर किया गया और जैसे ही देवेन्द्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली वैसे ही उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर ढोल ताशों के निनाद में घोषणाबाजी कर जल्लोष किया और उपस्थितों का लड्डू से मीठा मुंह करवाकर बधाइयां दी. इस अवसर पर सैकडों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button