अमरावती

प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट का वितरण शुरु

मनपा आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने लिया जायजा

अमरावती/दि.6– महानगरपालिका आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर नियोजन बैठक का आयोजन कर प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक क्रमांक 3 अंतर्गत मौजे म्हसला के 96 फ्लैट का वितरण शुरु करने के निर्देश दिये. जिसके तहत संबंधित फ्लैट धारकों में फ्लैट का वितरण शुरु किया गया है. वहीं आगामी एक महिने में बडनेरा में निर्मित 94 फ्लैट धारकों को फ्लैट का वितरण किया जाएगा. ऐसी जानकारी निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने दी.
मंगलवार को निगमायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जायजा बैठक की. बैठक में उपायुक्त सुरेश पाटील, सहायक संचालक नगर रचना आशिष उईके, शहर अभियंता रविंद्र पवार, तांत्रिक सलाहगार जीवन सदार, प्रधानमंत्री आवास योजना उपअभियंता सुनिल चौधरी, गजानन जाधव, विपीन त्रिवेदी, अंकित सावले आदि उपस्थित थे. मनपा द्बारा प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक क्रमांक 3 अंतर्गत 860 फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है. जिनमें से मौजे म्हसला के 60 फ्लैट का हस्तांतरण मार्च 2021 में किया गया था. पश्चात अब म्हसला सर्वे नं. 22 के 96 फ्लैट का वितरण लाभार्थियों मेें शुरु किया गया है. आगामी एक महिने में बडनेरा व निंबोरा के 94 घरों का वितरण लाभार्थियों में किया जाएंगा. इसी प्रकार घटक क्रमांक 4 अंतर्गत मंजूर 8036 घरों का काम व पीआर कार्ड विरतण का जायजा भी निगमायुक्त ने लिया. सभी काम समय पर पूर्ण करने के निर्देश बैठक में दिये गये.

Related Articles

Back to top button