अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – अमरावती मनपा क्षेत्र में 860 घरकुल तैयार किये जा रहे हैं. जिनमें से आज 60 लाभार्थियों को म्हसला क्षेत्र में बनाये गये फ्लैट्स का वितरण किया गया. अमरावती मनपा में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कान्फरन्स हॉल में यह वितरण समारोह ऑनलाइन पध्दति से किया गया. महिला व बालविकास मंत्री तथा पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर के हाथों इसका शुभारंभ हुआ.
इस समारोह में राज्य के जलसंपदा मंत्री बच्चू कडू, महापौर चेतन गावंडे, सांसद नवनीत राणा, विधान परिषद सदस्य विधायक प्रवीण पोटे, विधायक रणजीत पाटील, विधायक किरण सरनाईक, विधायक सुलभा खोडके, विधायक रवि राणा, उपमहापौर कुसूम साहू, स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, सभागृह नेता तुषार भारतीय, विरोधी पक्षनेता बबलू शेखावत, गुटनेता अब्दुल नाजीम अ. रऊफ, गुटनेता राजेन्द्र तायडे, चेतन पवार, दिनेश बूब, झोन सभापति संजय वानरे, नूतन भुजाड़े, अस्मा फिरोज खान, रेखा भूतड़ा, नसीम बानो मो. अकील, प्रणित सोनी, अजय गोंडाने, सुनंदा खरड, आशिषकुमार गावंडे ऑनलाईन उपस्थित थे.
इस दौरान ज्योति ताथोड, संदीप राऊत, मुकूंद इंदुरकर, नितिन ठाकरे, संगीता पाठक, अनिता खापरे, शेखर शिरालकर, संजय खुटे, दीपक लव्हाले, रमेश शिरसाठ, दिनेश ढगे, अरुणा बुंजाल, नारायण जाधव, राजू सोलंके, सुधीर भटकर, संजय थोरात, राजेश काले, राजू साबले, गणेश गवई, जया शेंडे, ज्योत्सना जाधव, सुधीर वैद्य, राहुल देशमुख, योगेश कंटाले, सुरेखा पोटपोते व दिनेश गवई को घरकुल वितरित किये गये. इस योजना अंतर्गत म्हसला में चार मंजिला इमारत में आठ फ्लैट बनाये गये है. प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 323 चौ.फुट है. जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध है. इसके अलावा योजना के समूह 4 अंतर्गत मनपा क्षेत्र में 6913 घरकुल प्रकल्प मूल्य 368 करोड़ केंद्र व राज्य सरकार की ओर से मंजूर किये गये हैं और काम प्रगतिपथ पर है. इस फ्लैट वितरण समारोह में उपायुक्त सुरेश पाटील, शहर अभियंता रविन्द्र पवार, सहायक आयुक्त योगेश पिठे, नगर सचिव मदन तांबेकर, प्रमोद इंगोले, प्रदीप वानखडे, पीएम आवास योजना के उपअभियंता सुनील चौधरी, विपिन त्रिवेदी, अंकित सावले, संजय दीवान, पियूष हांडे मौजूद थे.