अमरावती

जरुरतमंद परिवारों को अनाज व राशन कीट का वितरण

अर्हम युवा सेवा ग्रुप का सेवाभावी उपक्रम

अमरावती/दि.27 – राष्ट्रसंत श्री नम्रमुनी महाराज की प्रेरणा से कोरोना संकट काल में अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्बारा जरुरतमंद 39 परिवारों को अनाज व राशन कीट का वितरण किया गया. अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्बारा स्लम ऐरिया के मजदूरों, दिव्यांगो, आदिवासियों व जरुरतमंदों को राशन कीट का वितरण किया गया. ज्ञात रहे कि लाइफ डेवलपमेंट सोसायटी अध्यक्ष प्रा. प्रमोद कुमार ने कुछ ही दिनों पूर्व असहाय परिवारों को सहायता दिए जाने का निवेदन अर्हम युवा ग्रुप से किया था.
अर्हम युवा सेवाग्रुप के इस सेवाभावी उपक्रम को सफल बनाने हेतु बडनेरा निवासी तथा वर्तमान में बैंगलोर में स्थायीक प्रवीणचंद्र मनसुखलाल गांधी परिवार के राजेश गांधी, निलेश शैलेशभाई गांधी सहकार्य कर रहे है. शैलेशभाई गांधी ने अपनी मां स्व. वनिता प्रवीणचंद गांधी की स्मृति में राशन कीट भेंट दी है तथा अर्हम सेवक विकासभाई राजुल बहन की बडी बेटी हेतल देसाई ने अपने वेतन से जरुरतमंद परिवारों को दो-दो किलो आम का भी वितरण किया.
इन दोनो ही परिवारों का प्रमोद कुमार व संस्था के सभी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया. कोरोना संकट काल में अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्बारा जरुतमंद 39 परिवारों को अनाज व राशन कीट का वितरण किया गया. जिसमें लाइफ डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष प्रा. प्रमोद कुमार, सचिव नरेन्द्र गुलदेवकर, प्रकल्प सहयोगी जगदीश गुप्ता ने अर्हम सेवकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. इस सेवाभावी उपक्रम को सफल बनाने हेतु निमितभाई संघाणी, विकास देसाई, शरद मेहता, दर्शना मेहता, राजुल देसाई, आरती देसाई, मेघा टप्पे, दिपीका दाभाणी ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button