राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की पुण्यतिथि पर जरुतमंदो को अनाज वितरण
गुरुदेव युवा संघ का अभिनव उपक्रम
तिवसा प्रतिनिधि/दि.१३ – राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की ५२ वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुुरुदेव युवासंघ के अध्यक्ष मनोज गेडाम द्वारा जरुरतमंद गरीब विकलांगों को एक महीने की राशन कीट वितरित की गई. इस समय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डाला गया. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज ने अपने भजनो के जरिए अंधश्रद्धा निर्मूलन व जाति भेद मिटाने का कार्य किया था. तुकडोजी महाराज आधुनिक काल के महान संत थे. विदर्भ में ही नहीं बल्कि उन्होंने देशभर में जनजागृति का कार्य किया था.
उन्होंने जापान देश में भी विश्व एकता का संदेश दिया था. साथ ही उन्होंने ग्राम गीता की भी रचना की थी. राष्ट्रसंत की २५ वी पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुदेव युवा संघ के अध्यक्ष मनोज गेडाम ने एक महीने की राशन कीट बनाकर जरुरतमंदो को घर तक पहुंचायी और राष्ट्रसंत का अभिवादन किया, और कहा कि हमेशा वे गरीबों के अधिकार के लिए लडेगें और उन्हें अपना अधिकार दिलाकर रहेंगे. मनोज गेडाम द्वारा चलाए गए इस अभिनव उपक्रम की सर्वत्र प्रशंसा की गई.