अमरावती

जरुरतमंद बच्चों को नि:शुल्क कॉपी-किताब का वितरण

जलाराम साडिज व कुर्तीज में हुआ आयोजन

* एसवीएस भोजन का सेवाभावी उपक्रम
अमरावती/दि.8 – स्थानीय तखतमल इस्टेट स्थित जलाराम साडिज व कुर्तीज नामक होलसेल प्रतिष्ठान में कल सैकडों जरुरतमंद बच्चों को पढाई-लिखाई के लिए कॉपी-किताब व शालेय साहित्य का निशुल्क वितरण किया गया. एसवीएस भोजन द्बारा शिक्षा को बढावा देने हेतु चलाए जा रहे उपक्रम के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस समय सभी उपस्थितों का जलाराम साडिज व कुर्तीज के संचालक देवल विजुभाई मानसाता ने स्वागत किया. जिसके उपरान्त उपस्थित गणमान्यों के हाथों सभी बच्चों को नि:शुल्क कॉपी-किताब व शालेय साहित्य वितरीत किए गए.
इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्रीचंद तेजवानी, रवि आडतिया, लता देशमुख, विक्की खत्री, मोहन खत्री, राजा खत्री, अभिषेक पंजापी, जयपाल उत्तमानी, संगीता तोन्डे, कुणाल सेठ, श्याम खत्री, आतम किंगर, गोवर्धन ठाकरे, सुमित मोटवानी, मंगेश कांबे, हरिश सामरा आदि सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button