राजेश गैस द्वारा अपने ग्राहकों को नि:शुल्क एन–95 मास्क का वितरण
ग्राहकों को सिलेंडर की डिलीवरी देते समय पांच एन-95 मास्क भी नि:शुल्क
अमरावती/दि.5- कोविड संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए भारत गैस के स्थानीय वितरक राजेश गैस सर्विसेस द्वारा अपने 25 हजार 635 गैस कनेक्शन धारक ग्राहकों को सिलेंडर की डिलीवरी देते समय पांच एन-95 मास्क भी नि:शुल्क तौर पर वितरित किये जा रहे है.
बता दें कि, राजेश गैस सर्विसेस द्वारा अपने सामाजिक दायित्वोें को ध्यान में रखते हुए इससे पहले 23 मई 2020 को कोविड संक्रमण की पहली लहर के दौरान 50 हजार मास्क व 500 पीपीई कीट का नि:शुल्क वितरण किया था. साथ ही 42 वर्षों से अमरावती शहरवासियों को शानदार सेवा प्रदान कर रहे राजेश गैस सर्विसेस के संचालक राजेश डागा ने बताया कि, डागा परिवार द्वारा हमेशा ही सामाजिक व धर्मार्थ कार्यों में बढ-चढकर हिस्सा लिया जाता है और इस बार राजेश गैस सर्विसेस के 42 वर्ष पूर्ण होने पर डागा परिवार द्वारा चैरिटी का अपना संकल्प पूरा किया जा रहा है. जिसके तहत गत रोज ही उन्होंने राजेश गैस सर्विस की मैनेजर चित्रा फाटे के साथ मिलकर जिलाधीश पवनीत कौर से मुलाकात करते हुए उन्हें जिलाधीश कार्यालय के कर्मचारियों हेतु 1 हजार एन-95 मास्क उपलब्ध कराये.