अमरावती

छात्राओं को नि:शुल्क सॅनिटरी नैपकिन्स का वितरण

अंजनगांव बारी/ दि. 16– जनता विद्यालय अंजनगांव बारी मेें आदित्य बिर्ला एज्युकेशन ट्रस्ट मुंबई द्बारा उजास उपक्रम अंतर्गत कक्षा 5 से 12 वीं के सभी विद्यार्थियों को ट्रस्ट के कार्यकर्ता प्रेरणा पेठे ने मार्गदर्शन किया. महावारी के समय आनेवाली समस्या कौन सी है. अपन को किस बात का ध्यान रखना चाहिए. यह नैसर्गिक बात है. इस संदर्भ में उन्होंने छात्राओं को मार्गदर्शन किए तथा इस उपक्रम अंतर्गत आदित्य बिर्ला एज्युकेशन ट्रस्ट मुंबई द्बारा कक्षा 5 से 12 वीं के सभी छात्राओं को सॅनिटरी नॅपकिन्स का नि:शुल्क वितरण किया गया. प्रत्येक छात्रा को 4 पैकेट वितरित किए गये. कार्यक्रम में शाला के मुख्याध्यापक विनोद मुगल, रविंद्र बोकोडे, शालेय पोषण आहार अधीक्षक पंचायत समिति उपस्थित थे तथा वैशाली ठाकरे, कल्पना कडू, अर्चना पोकले इस कार्यक्रम में उपस्थित थी. कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने भरपूर प्रतिसाद दिया.

Back to top button