अमरावती

कोरोना महामारी के चलते निःशुल्क शिवभोजन थाली का वितरण

अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने लिया लाभ

अमरावती/दि.9 – कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव पर प्रतिबंध लगाने के लिए शासन के कड़क निर्बंधों पर अमल किये जाने के चलते 15 अप्रैल से 31 मई तक 45 दिनों की कालावधि में जिले के 24 केंद्रों पर 1 लाख 61 हजार 652 थालियों का निःशुल्क वितरण किया गया. जिससे गरीब व जरुरतमंद इसका लाभ ले सके.
जिला आपूर्ति विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल से जिले में कड़े निर्बंध लागू किये गये थे. इसी पार्श्वभूमि पर गरीब नागरिकों की भोजन की समस्या हल करने के लिए शासन व्दारा अनेक उपाय योजना के तहत शिवभोजन थाली की व्यवस्था की गई.
विद्यमान स्थिति में जिले की 14 तहसीलों में 18 शिवभोजन केंद्र शुरु किये गये हैं. इनमें अमरावती शहर में 5 और बडनेरा में 1 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विविध तहसीलों में प्रत्येकी एक यानि 18 भोजन केंद्र शुरु है. शिवभोजन थाली में 30 ग्राम की 2 चपाती, 100 ग्राम की 1 कटोरी सब्जी, 150 ग्राम चावल और 100 ग्राम एक कटोरी दाल इस प्रकार भोजन दिया जाता है.
शिवभोजन थाली इससे पूर्व 5 रुपए में उपलब्ध होती थी. निर्बंधों की कालावधि में यह थाली निःशुल्क और पार्सल व्दारा उपलब्ध करवाई गई, जिसके अनुसार जिले के 24 केंद्रों व्दारा जिलेभर में 1 लाख 61 हजार 632 थालियों का निःशुल्क वितरण किया गया. आगामी 15 जून तक नागरिक निःशुल्क थाली का लाभ ले सकेंगे.

Related Articles

Back to top button