अमरावती

चैनामल मेघानी की स्मृति में फल व बिस्कुट का वितरण

मेघानी परिवार का सामाजिक उपक्रम

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.१० – चैनामल मेघानी के 16 वें स्मृति दिवस पर मेघानी परिवार द्बारा उपजिला अस्पताल में गरीब व जरुरतमंद मरीजों को फल व बिस्कुट का वितरण किया गया. आज स्व. चैनामल मेघानी का 16 वां पुण्यस्मरण है. जिसमें मेघानी परिवार ने इस अवसर पर आयोजित स्नेह भोज का कार्यक्रम रद्द कर स्नेह भोजन की राशि से गरीब व जरुरतमंद मरीजों को बिस्कुट व फल वितरीत किए.
शहर के आठवडी बाजार स्थित उपजिला अस्पताल में मेघानी बंधुओं द्बारा फल व बिस्कुट का वितरण मरीजों व गरीब जरुरतमंदो में किया गया. इस समय मोर्शी कृषि उपजमंडी के सभापति तथा पूर्व नगराध्यक्ष अशोक रोडे, यामीन पहलवान, राजू बिजवे, विनोद घाटोल, पत्रकार गजानन ढोंगे, राजू वडेकर, मनीष रोडे, आकाश हरवानी एवं मेघानी परिवार के सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button