अमरावतीमहाराष्ट्र

सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में फल व बिस्कीट का वितरण

प्रभु महावीर जन्मकल्याणक निमित्त उपक्रम

अमरावती/दि.17-जैन संस्कार युवा मंच एवं जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन संयुक्त रूप से प्रभु महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर मानव सेवा, जीव दया और शिक्षा से जुड़े प्रकल्पों के द्वारा संपूर्ण सप्ताह को मनाने के लिए अग्रसर हुआ है. प्रभु महावीर के संदेश जिओ और जीने दो को आत्मसात करने का प्रयास कर सर्व प्राणी सेवार्थ हेतु उपक्रम ले रहा है. भगवान महावीर के संदेश को घर घर तक पहुंचाने के लिये संकल्पित हुआ है, इस आशय का कथन अध्यक्ष महेंद्र भंसाली ने किया. इस अवसर पर उन्होंने सभी से मानवता के कार्यों में जुड़ने का आह्वान किया गया. इसी क्रम में मंगलवार को सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में मरीजों को फल, ग्लूकोज और बिस्किट का वितरण किया गया. अजय पारसमल मूणोत परिवार और महेंद्र हस्तिमल भंसाली परिवार ने यह सेवा कार्य किया. वहां उपचार हेतु एकत्रित सभी मरीजों को उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हुए दोनों के ग्रुपों के सदस्यों द्वारा सेवा दी गई. प्रमुख अतिथि के रूप में पधारे सुदर्शन चोरडिया ने उपक्रम को भरपूर सराहा और दोनों ग्रुपों के कार्यों की सराहना की. लाभार्थी परिवार में राजेंद्र भंसाली तथा शोभा अजय मुणोत का अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर प्रकल्प प्रमुख डॉ. नीतिन बरड़िया, अजय मुणोत,निखिल गांधी,संजय मुथा,रोशन सुराणा के साथ शोभा मुणोत,जागृति कटारिया,मंजु भंडारी,रेखा सामरा,संगीता संचेती ने प्रकल्प को सफल बनाने के लिए बेहतर प्रयास किए.
जैन संस्कार युवा मंच के अध्यक्ष महेंद्र भंसाली, सचिव निखिल समदडिया सहित हरीश गांधी, राजेश चोरडिया,भीकमचंद सिंघवी,योगेश सामरा,रमेश मुणोत,प्रकाश कटारिया,राहुल भंडारी,अजय लुंकड़,संजय मुथा,अजय मुणोत,अशोक सिंघवी,महावीर भंडारी,डॉ नितिन बरडिया,रोशन सुराणा,मनीष सिंघवी,महावीर कटारिया,निखिल गांधी,श्रेयांश मुणोत,भव्य भंडारी तथा जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन की सदस्य प्रतिभा चोपड़ा, सुषमा मुणोत,शोभा मुणोत,प्रीति भंसाली,रेखा सामरा,मंजु भंडारी,जागृति कटारिया,सोनल भंडारी,संगीता संचेती, रानी गांधी, शीतल बरडिया,अर्चना सिंघवी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button