अमरावती

कोरोना संक्रमितों को फल व अंडों का वितरण

महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद का उपक्रम

धारणी/प्रतिनिधि दि.८ – मेलघाट के अतिदुर्गम क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीजों की रोग प्रतिकार शक्ति बढाने की संकल्पना लेकर महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद धारणी की ओर से उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती मरीजों को बीते 40 दिनों से नियमित रुप से फल व अंडो का वितरण किया जा रहा है.
यहां बता दें कि, धारणी की उपविभागीय अधिकारी मिताली सेठी और वैद्यकीय अधीक्षक रेखा गजरलवार के मार्गदर्शन में फल व अंडा वितरण का प्रारंभ किया गया था. बीते 40 दिनों से यह सिलसिला चल रहा है. इस कार्य में मेलघाट सहित अमरावती जिले के शिक्षक आर्थिक सहयोग दे रहे है. इसलिए यह मानवीय सेवा अबाधित रुप से चल रही है. मेलघाट की जनता ने कोरोना टीके को लेकर जो संभ्रम बना हुआ है वह दूर करने के लिए भी जनजागृती कार्य करने का निर्णय शिक्षक परिषद की ओर से लिया गया है. शिक्षक परिषद की ओर से मरीजों को फलों में खजूर, सेब, चीकू केला, अनार, पपीता, तरबूज, खरबूज सहित अंडे दिए जा रहे है. शिक्षकों द्बारा स्वयं फलों को साफ सुथरा कर उनको काटकर एक कीट तैयार कर मरीजों को वितरीत करने का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य में मुख्याध्यापक रविंद्र घवले, विभागीय कार्यालय मंत्री प्रभूदास बिसंद्रे, जिला उपाध्यक्ष शैलेश चौकसे, तहसील अध्यक्ष रवि घवले, संजय गंगराले, प्रशांत रोहणकर, रविंद्र मालवीय, राजेश खाडे, गुरुदेव सिंग टीब, उमेश पटोरकर, प्रशांत सावरकर, गोविंद फूलमाली, उमेश आकोडे, अतुल गाडेकर राधेश्याम बिलमोरे, निलेश पटोरकर, राम मुंदे, धनंजय कांदे का सहयोग मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button