अमरावतीमहाराष्ट्र

पत्रकार दिन के अवसर पर मरीजोें को व मुकबधिर विद्यार्थियों को फलों का वितरण

तहसील मराठी पत्रकार संघ का सराहनीय उपक्रम

चांदुर रेलवे/ दि.7– अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ अंतर्गत स्थानीय तहसील मराठी पत्रकार संघ की ओर से 6 जनवरी दर्पणकार आचार्य बाल शास्त्री जांभेकर की जयंती तथा मराठी पत्रकार दिन के अवसर पर स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में मरीजों को फल व बिस्किट का वितरण किया गया तथा मुकबधिर विद्यालय के विद्यार्थियों को भी फल व बिस्किट का वितरण किया गया.
इस अवसर पर ग्रामीण अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. पवार व नेत्रतज्ञ श्रीमती काले पूर्व नगर अध्यक्ष नीलेश सूर्यवंशी, सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू उर्फ नीलेश भालेराव, पप्पू सोलंके, एड. राजू अंबापुरे, तहसील केमिस्ट व ड्रगिस्ट संगठना के बालू कडू, राजू अजमिरे, ंअंकुर खाकोले तथा विविध सामाजिक संगठनाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मराठी पत्रकार संघ तहसील अध्यक्ष प्रवीण उर्फ गुड्डूू शर्मा ने किया व प्रास्ताविक सचिव बंडू आठवले ने रखा तथा आभार अतुल उज्जैनकर ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने तहसील अध्यक्ष प्रवीण उर्फ गुड्डू शर्मा, उपाध्यक्ष मंगेश बोबडे, सचिव बंडू आठवले, शहराध्यक्ष राजेश सराफी, उपाध्यक्ष अभिजीत तिवारी, अमोल ठाकरे, प्रा.् सुधीर तायडे, हरीश ढोबले, प्रमोद इंगले, मनोज गवई, सुभाष कोेटेचा, दिनेश जगताप, अतुल उज्जैनकर ने अथक प्रयास किए.

Back to top button