अमरावती

विद्यापीठ में दीपावली निमित्त कर्मचारियों को उपहारों का वितरण

कुलगुरु डॉ. मालखेडे के प्रयास

अमरावती -दि.21 संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के नियमित शिक्षक और शिक्षकेत्तरी कर्मचारी, अंशकालीन शिक्षक, परीक्षा विभाग के जॉब वर्कर, उद्यान विभाग के मजदूर, सुरक्षा रक्षक, सफाई कामगार, सेवा निवृत्त कर्मचारी सहित दैनिक वेतन के कर्मचारियों को दिवाली निमित्त विद्यापीठ अधिसभागृह मेें संपन्न हुए कार्यक्रम में उपहार प्रदान किये गये.
विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे द्बारा इसके लिए प्रयास किये गये. विद्यापीठ में कार्यरत सभी कर्मचारी और शिक्षक लगातार विद्यापीठ के विकास के लिए कार्य करते है. विद्यार्थियों को अच्छी सेवा और शैक्षणिक गुणवत्ता बढाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है. दिवाली निमित्त भले ही छोटा उपहार हो, वह शुक्रवार को बडे सम्मान के साथ प्रदान किया गया. उपहार वितरण के अवसर पर संगणक शास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. मोहम्मत अतिक, परीक्षा व मूल्यमापन मंडल की प्रभारी संचालक मोनाली तोटेपाटील, प्रभारी वित्त व लेखा अधिकारी डॉ. नितिन कोल्हे, विभाग प्रमुख डॉ. अनिल नाईल, कार्यकारी अभियंता शशिकांत रोडे, उपकुल सचिव विक्रांत मालवीय, सहायक कुल सचिव (आस्थापना) डॉ. स्मिता साठे तथा जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदूरकर उपस्थित थे. इस अवसर पर उपहार वितरण कार्यक्रम में बडी संख्या में विभाग प्रमुख, अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button