अमरावती

संत कंवरधाम में मरीजों को किया गया चश्में का वितरण

सत्संग, कीर्तन और लंगर का हुआ आयोजन

अमरावती/दि.18- अमर शहिद संत कंवरराम साहिब के 138वें जयंती महोत्सव निमित्त भानखेडा रोड स्थित संत कंवररामधाम ट्रस्ट, सिंधी महिला समाज व्दारा स्व. दीपचंद हरदासानी, सवित हरदासानी व कमला हरदासानी स्मृति प्रित्यर्थ अशोक हरदासानी के सौजन्य से मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प के दौरान नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में शामिल हुए 200 से अधिक लोगों को गद्दीनशीन संत साईं राजेशलाल साहिब कंवर, संत साईं जशनलाल साहिब के हाथों चश्में का वितरण किया गया.
अमर शहीद संत कंवराम साहिब के स्मृति दिवस निमित्त हर माह की तरह इस माह भी कंवरधाम जरवार भानखेडा रोड अमरावती में सत्संग, कीर्तन व लंगर का आयोजन किया गया था. अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के गद्दीनशीन चतुर्थ ज्योत संत साईं राजेशलाल कंवर ने संत कंवरराम साहिब के भजन अपनी मधुर वाणी में गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर संत साईं जशनलाल साहिब ने संत कंवरराम साहिब के जीवनचरित्र पर रोशनी डाली. साईं धीरजलाल, संजय लालवानी, वसंतकुमार केसवानी ने भजन प्रस्तुत किए. सत्संग-कीर्तन के बाद मरीजों को चश्में का वितरण किया गया. इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रशांत वानखडे, तुलसी सेतिया, अजय बत्रा, अनीता गगलानी, राजेश तरडेजा, संतोष मिश्रा, शिवकुमार मोहनानी, सागर चावला भी मौजूद थे. डॉ. रोमा बजाज के मार्गदर्शन में आयोजित इस मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प में पैथालॉजी के तहत की गई रक्त जांच की रिपोर्ट भी इस अवसर पर वितरीत की गई. आरती व पल्लव के बाद लंगर प्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम में प्रकाश सावला, अनिल धिंगरा, मीना रावलानी, लता बिरेली, मीना पुणेकर, आर. एस. खाननानी, नंदा रावलानी, मंजू गोदवानी, कोमल आहूजा, किरण आहूजा, सीमा रुपवानी, सन्नी मंधान, सुरेश मोहनानी, के. पी. कारडा, घनश्याम चोटलानी, चेतनदास तलरेजा, किशोर पांडे, सुधीर पीहुलकर, रामभाउ नेवारे, अरविंद जानराम, गुरुमुख मोटवानी, कविता मोटवानी, सीमा आवतरामानी, नानकी झांबानी, मीना मोटवानी, बबिता तलडा, भावना दादलानी नीताा संगवानी, कंचन खत्री, हेमा मोटवानी, सावित्री खत्री, रेखा खत्री, गीता गगवानी, ज्योति जेमवानी, वंदना धारानी, कोमल खत्री, जया मानमोडे, वर्षा टोपले, दिशा खत्री, रजनी चावला, सुरेखा खंडारे, राजेंद्र खंडार, प्रभु शेलके, सारिका शेडके, प्रभा आठोले, अनुसया हरणे, मीना हरणे, दीपक ननंनावरे, ज्योति खंडारे, पुष्पा जोधवानी, देव चरण, निर्मला भाटी, शीला चव्हाण, चंद्रवती तरडेजा, वंदना सरोदे, शारदा बोंडे, अनामिका बोंडे, बाबूराव बोंडे, राजकुमार बुधलानी,आशा बुधलानी, चंद्रभान मिरानी, छाया कुकरेजा, सरला पानसे, शशिकला टाले, उषा सावदे, प्रिया साधवानी, गुंजन मोटवानी, पूनम नानवानी, सुधीर पीहुलकर, किशोर पांडे, श्रेयस टोपले, जयेश चूडामन, रेखा लोणवाडे, ज्योति बारबुद्धे, गंगा पांडे, अनंत पांडे, मीना रुपवानी, किरण आहूजा, सीमा रुपवानी, मंजू गोदवानी समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button