अमरावतीमुख्य समाचार

सावरखेड बाढ़ग्रस्तों में अनाज का वितरण

खाद्यपेय विक्रेता मंडल का सराहनीय उपक्रम

अमरावती/दि.15-हाल ही में वलगांव के पास ग्राम सावरखेड में बाढ़ आने से कई घर परिवार विस्थापित हुए. उन्हें मदद का हाथ देने हेतु खाद्यपेय विक्रेता मंडल सक्रिय हुआ एवं करीब 50 परिवार के लिए अनाज किराना लेकर उन्हें उपलब्ध कराया.
शहर में विगत अनेक वर्षों से खाद्यपेय विक्रेता मंडल (होटल असोसिएशन) कार्यरत है. कही भी कुदरती आफत आने पर यह मंडल मदद करने हेतु यह हमेशा तत्पर रहता है. इससे पूर्व भी 2007 में भयंकर बाढ़ आने से कई परिवार बेसहारा हुए थे. उस वक्त भी खाद्यपेय विक्रेता मंडल ने उन गांवों में पहुंचकर 10 दिनों तक भोजन की व्यवस्था की थी.
इस कार्य हेतु संस्था के अध्यक्ष रविन्द्रसिंह सलुजा, सचिव चंद्रकांत भाई पोपट,नयनसिंह सलूजा, प्रभुभाई आहूजा, अशोकभाई जोशी, पूर्व अध्यक्ष बालकिशन पांडे,दिलीपभाई पोपट,ओमप्रकाश खेमचंदानी, नीतेश पांडे व एड. श्रीकांत खोरगडे ने मेहनत की.

Back to top button