अमरावती

सफाई कामगारों को किराना कीट का वितरण

रॉबिनहुड आर्मी का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – मध्य जोन नंबर 2 राजापेठ अंतर्गत रॉबिनहुड अमरावती द्बारा रिलायंस ग्रुप की मदद से कोविड योद्धा (स्वच्छता दूत) प्रभाग क्रमांक 7,12,13,18 के सफाई कामगार बेहतर काम कर रहे है इसलिए उनको मदद दिलाने के उद्देश्य से रॉबिनहुड आर्मी द्बारा रिलायंस ग्रुप की मदद से सफाई कामगारों को अनाज कीट का वितरण किया गया. इस समय सभी कामगारों की कोरोना जांच भी की गई.
इस अवसर पर सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे, सहायक क्षेत्रिय अधिकारी वी.एम. जोगी, स्वास्थ्य अधीक्षक विजय बुरे, अनिल मुणोत, वैभव चिंचालकर, अमोल खोडे, गजेंद्र हर्षे, स्वास्थ्य निरीक्षक धनीराम कलोसे, प्रशांत गावनेर, मनीष हडाले, महेश कलसकर, अनिकेत फुके, प्रीति दाभाडे मौजूद थे.

Back to top button