अमरावती

नितिन कदम व्दारा हाथ ठेले का वितरण

सामाजिक उपक्रमों से मनाया झोंबाडे का जन्मदिन

अमरावती/दि.27– सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञानेश्वर झोंबाडे के जन्मदिन पर संकल्प बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष नितिन कदम ने बेरोजगार युवकों को चार चक्का ठेले देकर उनके रोजगार में सहयोग किया. नितिन कदम सदैव जरुरतमंद, दिव्यांग, निराधार लोगों के लिए सहायता करते आए हैं. ज्ञानेश्वर झोंबाडे भी पिछले अनेक वर्षो से कदम के साथ सामाजिक उपक्रमों में सदैव साथ रहे हैं. उनके जन्मदिन को नितिन कदम ने यादगार करते हुए, दिव्यांग, निराधार लोगों को ठेले का वितरण किया. हाथगाडी प्राप्तकर्ता लोगों के चेहरे पर आभार का भाव था.

Back to top button