अमरावती

पीडीएमसी के 1 हजार मरीजों में स्वास्थ्य कीट का वितरण

दादासाहब कालमेघ स्मृति दंत्त महाविद्यालय का उपक्रम

अमरावती /दि.1- श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के पूर्व अध्यक्ष तथा नागपुर विद्यापीठ के पूर्व कुलगुरु स्व. दादासाहब कालमेघ के 25वें पुण्यतिथि पर्व पर नागपुर के स्व. दादासाहब कालमेघ स्मृति दंत्त महाविद्यालय की टीम ने डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय में 1 हजार मरिजों को स्वास्थ्य कीट का वितरण किया. स्व. दादासाहब कालमेघ ने अपने कार्यकाल में कई जरुरतमंद छात्र तथा नागरिकों को बडी मात्रा में मदद की है. शिक्षा, कृषि व विविध क्षेत्रों में दादासाहब कालमेघ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. दादासाहब कालमेघ में जो सपना देखा था, उन सपनों की पूर्तता स्व. दादासाहब कालमेघ स्मृति प्रतिष्ठान द्बारा की जा रही है. इसी श्रृंखला में पीडीएमएसी अस्पताल में 1 हजार मरीजों को स्वास्थ्य कीट का वितरण किया गया.
स्व. दादासाहब कालमेघ को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पीडीएमसी अस्पताल के डीन डॉ. अनिल देशमुख, शिवाजी शिक्षा संस्था के कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ, आजीवन सभासद राजाभाउ सुंदरकर, चंद्रपुर के जनता शिक्षा प्रसारक मंडल के अध्यक्ष अशोक जीवतोडे, वैद्यकीय अधिक्षक राजेश इंगोले की प्रमुख उपस्थिति में नागपुर के टीम ने मरीजों को स्वास्थ्य कीट का वितरण किया. इस अवसर पर डॉ. पी. महेश, डॉ. सलमान अंसारी, डॉ. जुझर रसुल, डॉ. दीपक वासपल, डॉ. सिद्धांत बैनर्जी, डॉ. अनुज शर्मा, डॉ. आनंद कोपल जयस्वाल, सौरभ लोया, रवि जोगेकर, यश देशपांडे, पीडीएमसी अस्पताल के डॉ. प्रमोद भिसे, डॉ. अनंत कालबांडे, प्रफुल्ल घवले, किशोर इंगले, नरेंद्र इंगोले, प्रशांत अडसोड, रुग्वेद देशमुख, पद्मा साखरे, आचल ढोबले, धर्मराज पानझडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button