अमरावती

शिराला में अतिवृष्टि पीडितों को मदद का वितरण

पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकूर रही मौजूद

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बाद प्रभावितों की मदद के लिए पंचनामा कर आवश्यक निधि प्राप्त्ा करने की प्रक्रिया पूरी कर मदद वितरण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. महाविकास आघाडी सरकार प्रभावितों की मदद के लिए तत्पर है, इस आशय का प्रतिपादन राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने व्यक्त किया. वे शिराला के सभागृह में तहसील के 313 अतिवृष्टि प्रभावितों को मदद वितरण समारोह में बोल रही थी. इस समय पंचायत समिति सभापति संगीता तायडे, तहसीलदार संतोष काकडे मौजूद थे.
इस समय तहसीलदार काकडे ने कहा कि अतिवृष्टि के बाद पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने स्वयं गांव गांव का दौरा कर किसानों की व्यथाएं जानी. उनके व्दारा लगातार प्रयास करने के बाद तत्काल निधि प्राप्त हुआ है और यह निधि वितरण की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है. शिराला के 223, ब्राम्हणवाडा भगत के 24, फाजलापुर के 3, पुसदा के 2, देवरा के 13, रोहणखेडा के 16, वलगांव के 10, नये अकोला के 3, कापुस तलणी के 2, ब्राम्हणवाडा के 2, नांदुरा लस्करपुर के 4, अंतोरा के 12, सावंगा के 12 परिवारों को आपदा मदद का वितरण किया गया है. इस दौरान किसान आत्महत्याग्रस्त परिवारकों सहाय योजना के तहत चार परिवार के सदस्यों को मदद के धनादेश दिये गए.

Related Articles

Back to top button