अमरावतीमहाराष्ट्र

माहेश्वरी आधार समिति की ओर से हीराका पेंशन का वितरण

करीब 2लाख रुपए सहायता प्रदान

अमरावती/दि.29-अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज ट्रस्टों की तर्ज पर अमरावती शहर के माहेश्वरी समाज के अत्यल्प आय वाले, जरुरतमंद, वृद्धजन, वरिष्ठ माता बहनें, विधवा बहनें जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके सहायतार्थ अमरावती शहर के सेवाभावी दानदाता व्यक्ति स्व. घनश्यामदास कासट द्वारा 1914 में माहेश्वरी आधार समिति का गठन किया गया. जिसके माध्यम से करीब 70 परिवारों को हर वर्ष तीन बार चेकद्वारा एवं जीवनावश्यक सामग्री, मिठाई आदि माध्यम से कम से कम एक परिवार को 11000 तक की सहायता वितरित की जाती है.
इस सेवा कार्य में स्व. सरला लोहिया की स्मृति में 16 जनवरी को 61000 रुपये की जीवनावश्यक सामग्री विगत 10 वर्षों से डॉ. सत्यनारायण लोहिया द्वारा समिति के माध्यम से वितरित की जाती है. इस महान कार्य में घनश्यामदास कासट परिवार (पोही) का बडा योगदान है. उनके द्वारा एकमुश्त 11 लाख की सहायता से हीराका वरिष्ठ पेंशन (हीरालाल रामजीवनीबाई कासट) का वितरण वरिष्ठ जनों को किया जाता है. इस आर्थिक वर्ष की तीसरी तिमाही के चेक का वितरण 28 मार्च को 65 से 70 परिवारों में किया गया.
मंच पर आधार समिति के अध्यक्ष राजेश कासट, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश नावंदर, सचिव बंकटलाल राठी, माहेश्वरी पंचायत के सचिव नंदकिशोर राठी, सदस्य संजय जाजू, रमेशचंद्र दम्माणी, अमरकुमार करवा आदि मान्यवर उपस्थित थे. समाज के प्रति समर्पण का भाव रखने वाले संपन्न परिवारों से इस महान कार्य में योगदान देने व आधार समिति से जुडने सामने आने का आवाहन अध्यक्ष, सचिव द्वारा किया गया है. इसके लिए बंकटलाल राठी से 9420075794 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

Back to top button