अमरावती

हिराका वरिष्ठ पेन्शन का वितरण

माहेश्वरी आधार समिति द्वारा चेक वितरित

अमरावती/दि.22 – शहर के सेवाभावी, दानशूर व्यक्तित्व स्व. घनश्यामदास कासट द्वारा माहेश्वरी समाज के अत्यल्प आय वाले जरुरतमंद परिवार, वरिष्ठ, विधवा माता-बहनों के सहायतार्थ सात वर्ष पूर्व माहेश्वरी आधार समिति अमरावती का गठन किया गया. समिति के करीबन 190 माहेश्वरी समाज बंधु सभासद है. समाज से प्राप्त निधि से जरुरतमंद परिवारों को विविध माध्यम से सहायता प्रदान की जाती है. इसके अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के करीबन 60 वरिष्ठों को हर वर्ष दस हजार पेंशन दी जाती है.
वरिष्ठ पेंशन हेतु स्व. घनश्यामदास कासट परिवार द्वारा दस लाख का निधि दिया गया. जिससे हर वर्ष वरिष्ठ जनों को हिराका (हिरालाल रामजीवनीबाई कासट) सेवा नाम से प्रति व्यक्ति दस हजार पेन्शन दी जाती है. किराना वितरण प्रकल्प में स्व. सरलादेवी लोहिया की स्मृति में पूर्व प्राचार्य डॉ. सत्यनारायण लोहिया द्वारा विगत 6 वर्षों से हर वर्ष साठ हजार राशि प्राप्त होती है. चेक वितरण अध्यक्ष राजेश कासट, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश नावंदर, कोषाध्यक्ष प्रशांत मुंदडा के मार्गदर्शन में पुष्पादेवी कासट के हाथों किया गया. इस अवसर पर सचिव बंकटलाल राठी,सदस्य ओमप्रकाश कासट,चंद्रप्रकाश बजाज, रमेशचंद्र दम्माणी, नंदकिशोर राठी, चंद्रप्रकाश बजाज, अमरकुमार करवा आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button