अमरावती

हिराका वरिष्ठ पेंशन, किराना व दीपावली मिठाई का वितरण

माहेश्वरी आधार समिति का उपक्रम

अमरावती/दि.2 – माहेश्वरी आधार समिति अमरावती माहेश्वरी समाज के अत्यल्प आय वाले जरुरतमंद परिवार,वरिष्ठ,विधवा माता-बहनों के सहायतार्थ गठित सेवाभावी संस्था है. संस्था द्बारा वर्ष भर में 8 से 10 लाख की सहायता राशि का वितरण किया जाता है. इस वर्ष का हिराका (हिरालाल रामजीवनीबाई कासट) वरिष्ठ पेंशन के दूसरे हफ्ते का वितरण, किराना सामग्री एवं दीपावली मिठाई का वितरण करीब 75 माहेश्वरी परिवारों में किया गया. माहेश्वरी भवन धनराज लेन अमरावती में आयोजित इस कार्यक्रम में मंच पर समिति अध्यक्ष राजेश कासट, प्रमुख अतिथि ज्येष्ठ समाजसेवी, उद्योजक रुपराम झंवर, माहेश्वरी पंचायत उपाध्यक्ष सुरेश साबू,सचिव जगदीश कलंत्री, समिति उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कासट, सचिव बंकटलाल राठी, कोषाध्यक्ष प्रशांत मुंधडा उपस्थित थे.
सर्वप्रथम आधार समिति के संस्थापक स्व. घनश्यामदास कासट की प्रतिमा को प्रमुख अतिथि एवं मान्यवरों द्बारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पण की गयी. पश्चात श्रीमती पुष्पादेवी घनश्यामदास कासट के हाथों हिराका वरिष्ठ पेंशन चेक, किराना एवं मिठाई वितरण का विधिवत आरंभ किया गया. मिठाई वितरण में माहेश्वरी पंचायत का भी आर्थिक योगदान रहा. इस अवसर पर करीब 55 वरिष्ठों को हिराका पेंशन के चेक 70 परिवारों को किराना एवं दीपावली मिठाई का वितरण किया गया. संचालन बंकटलाल राठी ने किया कार्यक्रम के सफलतार्थ नितिन राठी, विशाल सुरेका, अमर करवा, रमेश दम्माणी ने प्रयास किये. इस अवसर पर श्री प्रकाश लढ्ढा, नंदकिशोर राठी, ओमप्रकाश कासट, चंद्रप्रकाश बजाज, श्यामसुंदर कासट, पुष्पा कासट, विमल नावंदर, शीतल राठी, डॉ. अर्चना कासट, कंचन कासट, श्यामा दम्माणी, सौ. सरला करवा, बिपीन कासट आदि मान्यवरों सहित करीब 70 जरुरतमंद परिवारों के सदस्य उपस्थित थे.
समिति की ओर से इन जरुरतमंद माहेश्वरी परिवारों के सहायतार्थ आगे आकर माहेश्वरी आधार समिति से संलग्न होने का आवाहन संपन्न सेवाभावी माहेश्वरी भाई-बहनों से किया गया. अधिक जानकारी हेतु 9420075794 पर संपर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button