अमरावती/दि.21 –स्थानीय माहेश्वरी आधार समिति का गठन साल 2014 ें में माहेश्वरी समाज के दानशूर समाजसेवी स्व. घनश्याम घासट द्बारा किया गया था. शहर के अल्पआय वाले जरूरतमंद परिवारों की सहायता हेतु समिति का गठन किया गया था. इसका उद्देश्य यह था कि कोई भी समाज का व्यक्ति भूखा न सोए व बिना इलाज के दम न तोडे, पैसों के अभाव में शिक्षा न छोडे, समिति द्बारा समय-समय पर ऐसे करीब 100 परिवारों का सर्वे कर उन्हें आर्थिक सहायता दी जाती है. ऐसी जानकारी समिति के सचिव बंकटलाल राठी ने दी.
सचिव बंकटलाल राठी ने बताया कि संस्थापक स्व. घनश्यामदास कासट द्बारा लगाए गये इस वृक्ष को अध्यक्ष राजेश कासट, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश नावंदर, सचिव बंकटलाल राठी, कोषाध्यक्ष प्रशांत मुंधडा सहित हीराका पेंशन प्रतिनिधि श्रीमती पुष्पा कासट सहित समस्त कासट परिवार एवं कार्यकारिणी समिति नेे अथक प्रयास कर सीचा. समिति में घनश्यामदास कासट परिवार एवं ओमप्रकाश नावंदर (नावंदर मोटसर्र्)परिवार का खासा योगदान रहा है. समिति की ओर से 60 वर्ष से अधिक भाई बहनों को हर साल प्रति व्यक्ति 10 हजार रूपये हीराका पेंशन सुविधाजनक किस्तों में दी जाती है. जरूरतमंद भाई, माता, बहनों को वैद्यकीय सहायता, गरीब बेटी के कन्यादान के लिए 10 हजार रूपये मृत्यु उपरांत क्रिया कर्म के लिए 10 हजार रूपये सानुग्रह राशि दी जाती है.
इसके अतिरिक्त साल में दो तीन बार जरूरतमंदों को किराणा जीवनावश्यक वस्तुओं का वितरण भी किया जाता है. विविध माध्यमों से साल भर में 9 से 10 लाख रूपये का लक्ष्य रखा जाता है. समिति के 180 के करीब सदस्य है. गुरूवार को हीराका वरिष्ठ पेंशन के धनादेशों का वितरण 60 से अधिक भाई बहनों को श्रीमती पुष्पादेवी कासट के हस्ते प्रदान किया गया और सभी को दीपावली की शुभकामनाआेंं के साथ मिठाई एवं दीपक प्रदान दिए गये. इस अवसर पर स्व. घनश्यामदास कासट की पोती एवं राजेन्द्र कासट की बेटी पश्वंती कासट को एम.डी. में प्रवेश मिलने पर समस्त कासट परिवार को आधार समिति के पदाधिकारियों ने बधाई दी. इस अवसर पर उपाध्यक्ष ओमप्रकाश नावंदर , सचिव बंकटलाल राठी, हीरका परिवार, प्रतिनिधि पुष्पादेवी कासट, शीतल राठी, विपिन कासट, ओमप्रकाश कासट, अमर करवा, नितीन राठी, रमेश दम्मानी उपस्थित थे.