अमरावती

तृतीयपंथियों को पहचानपत्र का वितरण

सामाजिक समता कार्यक्रम के तहत कार्यशाला

अमरावती/दि.13 – भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सामाजिक समता कार्यक्रम में सामाजिक न्यायभवन में तृतीयपंथियों में जनजागृती तथा पहचानपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उद्योग क्षेत्र में आने इच्छूक युवक-युवतियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला ली गई.
जिला जाति प्रमाणपत्र जांच समिति के अध्यक्ष समीर कुर्तकोटी, विभागीय अधिकारी प्रदीप इंगले, प्रादेशिक उपायुक्त सुनील वारे, सहायक आयुक्त माया केदार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधवद, संशोधन अधिकारी दिपा हेरोडे आदि उपस्थित थे. समाजिक न्याय यह आर्थिक प्रगती के सिवाय नहीं मिल सकता इसलिए विभिन्न घटकों को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए समाज कल्याण विभाग व्दारा विभिन्न योजनाएं चलाई जाती है ऐसा कार्यक्रम में कुर्तकोटी ने बताया. इस अवसर पर तृतीय पंथियों को पहचान पत्रों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित जगजीतसिंह चव्हाण ने बताया कि, समाज हमारी ओर बडी उपेक्षा से देखता था लेकिन सामाजिक न्याय विभाग ने राज्य के तृतीयपंथियों के लिए कल्याण मंडल की स्थापना कर हमें पहचान दिलाई. समाज का एक घटक के रुप में मान्यता प्रदान कर हमें पहचानपत्र व प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. इसका समाधान है, इसके बाद उद्योग क्षेत्र में आने इच्छूक युवक-युवतियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. विभागीय अधिकारी प्रदीप इंगले ने कार्यशाला में मार्गदर्शन किया.

Related Articles

Back to top button