अमरावती

समाज के आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को कीट का वितरण

तहसील माहेश्वरी संगठना का सामाजिक उपक्रम

धामणगांव रेल्वे/प्रतिनिधि दि.२२ – अमरावती जिला माहेश्वरी संगठना व वरिष्ठ नागरिक सभा व्दारा संपूर्ण जिले में किराना कीट वितरण करने का निर्णय लिया गया था. जिसमें सर्वप्रथम धामणगांव रेल्वे तहसील माहेश्वरी संगठन व्दारा कीट वितरण का कार्य किया गया. जिला माहेश्वरी संगठना के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मालानी के प्रयासों से यह उपक्रम संपूर्ण जिलेभर में चलाया जा रहा है. जिसमें कोरोना काल में वरिष्ठ नागरिकों की सभा में समाज के आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को सहारा देने का निर्णय लिया गया था. किंतु कोरोना के कारण यह कार्य संभव नहीं हो पाया.
इस उपक्रम के लिए सूर्यप्रकाश मालानी के आहवान पर अनेको दानदाताओं ने सहयोग दिया था. जिसमें लाखों रुपए इकट्ठा हुए थे. इकट्ठा कि गई राशि का इस्तेमाल आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को अनाज व अन्य वस्तुएं प्रदान करने के लिए किया गया. जिसमें सर्वप्रथम धामणगांव तहसील में मंगलवार को ओमप्रकाश ईंदानी की उपस्थिति में कीट का वितरण किया गया. इस अवसर पर धामणगांव रेल्वे तहसील माहेश्वरी संगठन अध्यक्ष ओमप्रकाश मुंधडा, विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष एड. रमेशचंद्र चांडक, माहेश्वरी हितकारी संघ के मनीष मुंधडा, मुकेश राठी, राजेश गंगन, गिरीश भुतडा, प्रेमचंद भुतडा, दिलीप भंडारी, लक्ष्मीनारायण चांडक, सुरेश लोहिया उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button