खडका पांढरघाटी में 160 आदिवासियों को खावटी अनुदान का वितरण
वरुड-मोर्शी तहसील के 7291 आदिवासी बंधुओं को मिला दिलासा
* आदिवासी बंधुओं ने विधायक देवेन्द्र भुयार का माना आभार
वरुड/दि.28- कोरोना काल में लॉकडाऊन के कारण आदिवासी परिवारों में उदरनिर्वाह का प्रश्न निर्माण हुआ था. रोजगार व मजदूरी मिलना बंद होने से जीवन जीने की प्रश्न बिकट होने के कारण कोरोना की पार्श्वभूमि पर दुर्गम, अतिदुर्गम भागों के आदिवासी नागरिकों की होने वाली भूखमरी को देखते हुए राज्य में खावटी कर्ज योजना तुरंत शुरु की जाये, ऐसी मांग विधायक देवेन्द्र भुयार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से किये जाने के कारण मोर्शी वरुड तहसील के आदिवासी बंधुओं को दिलासा मिला है.
विधायक देवेन्द्र भुयार ने आदिवासी बंधुओं के उदरनिर्वाह हेतु खावटी कर्ज योजना शुरु करने की विनती की थी थी. इस बाबत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, आदिवासी विकास मंत्री के.सी. पाडवी से खावटी कर्ज योजना शुरु किये जाने की मांग किये जाने पर इस पर तत्काल हल निकालने का आश्वासन उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विधायक देवेन्द्र भुयार को दिया था. वरुड मोर्शी तहसील के खावटी कर्ज मंजूर प्रकरण मंजूर किया गया था. वरुड मोर्शी तहसील में 7291 खावटी कर्ज वितरण के मामले हल कर 7291 आदिवासी बंधुओं को 1 करोड़ 20 लाख रुपए वितरित किए जाने से उन्हें दिलासा मिला है. इस बाबत उन्होंने विधायक देवेन्द्र भुयार का आभार माना.
इस समय विधायक देवेन्द्र भुयार ने वरुड तहसील के खडका पांडरघाटी के आदिवासी बंधुओं के लिए खावटी वितरण योजना अंतर्गत विधायक भुयार के हाथों 160 पात्र आदिवासी लाभार्थियों को खावटी किट का वितरण किया गया एवं उनके खाते में 2000 रुपए ट्रांसफर किए गए. इस समय खडका पांडरघाटी के सरपंच, उपसरपंच, ग्रामपंचायत सदस्य,गांववासी उपस्थित थे.